पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर PM मोदी के बाद अब अखिलेश की जनसभा, उसी एयर स्ट्रिप पर जनता को करेंगे संबोधित

By: Pinki Wed, 17 Nov 2021 10:07:12

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर PM मोदी के बाद अब अखिलेश की जनसभा, उसी एयर स्ट्रिप पर जनता को करेंगे संबोधित

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सियासी हलचल शुरू हो गई है। प्रप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर में मंगलवार को 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया था। इस दौरान उन्होंने जन सभा को भी संबोधित किया था। 24 घंटे पहले जिस एयर स्ट्रिप से पीएम मोदी के साथ लाखों की भीड़ ने एयर शो के दौरान मिराज और सुखोई जैसे फाइटर प्लेन की उड़ान देखी वहीं, आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव जनता को भी संबोधित करेंगे। दरअसल, अखिलेश यादव की आज गाजीपुर में रैली है। जिसमे शामिल होने के लिए वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गाजीपुर जायेंगे। बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर में 2 बजे सभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जयसिंहपुर विधानसभा के पूर्व सपा विधायक अरुण वर्मा ने बताया कि सपा प्रमुख समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर अरवल कीरी में पहुंचेगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। अखिलेश का यह कार्यक्रम इसलिए भी अहम है कि पीएम के कार्यक्रम के फौरन बाद वो उसी स्थान पर पहुंच रहे जहां से होकर पीएम गए हैं।

वहीं यह पहलू भी अहम है कि इसी स्थान से कल पीएम ने अप्रत्यक्ष रुप से अखिलेश और उनके नेतृत्व की सरकार पर कई निशाने साधे थे। पीएम मोदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि पिछली सरकार ने मेरा साथ नहीं दिया था। तब के मुख्यमंत्री मेरे साथ खड़े होने में भी डरते थे। उन्हें वोट बैंक खिसकने का डर था। पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था, जहां उनका घर था, लेकिन आज जितनी पश्चिम की पूछ है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है।

पीएम ने कहा कि UP में हमने लंबा दौर, ऐसी सरकारों का देखा जिन्होंने कनेक्टिविटी की चिंता किए बिना ही औद्योगीकरण के सपने दिखाए। परिणाम ये हुआ कि जरूरी सुविधाओं के अभाव में यहां लगे अनेक कारखानों में ताले लग गए। ये भी दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली और लखनऊ, दोनों ही जगह परिवारवादियों का ही दबदबा रहा। सुल्तानपुर के सपूत श्रीपति मिश्रा के साथ भी तो यही हुआ था, परिवारवादी लोगों ने उनका अपमान किया था, जिसे यूपी के लोग कभी नहीं भुला सकते हैं।

अगर कोई अपना घर बनाता है तो मिट्टी की जांच करता है, अन्य पहलुओं को देखता है। लेकिन पूर्व की सरकारों ने यहां बिना कनेक्टिविटी की जानकारी किए ही बस वादे कर दिए जिससे विकास कोसों दूर रहा। आज मैं देख रहा हूं कि कुछ लोग अपना आपा खो रहे हैं, विचलित हो रहे हैं, ये वही लोग हैं लोग अपने समय में सफल नहीं हुए तो योगी जी की सफलता देख कर परेशान हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com